Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2024 : युवाओं के हित के लिए देश में कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च होती रहती हैं। जिसके द्वारा युवा बेरोजगारी की समस्या से आगे बढ़कर रोजगार को हासिल करने में सफल हो सके। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को शुरू की है।
इस योजना के द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह टेक्निकल सेक्टर, मेडिकल, स्टेशनरी, सरकारी विभाग आदि क्षेत्र में कार्य करना सीख सकें। इसी के साथ युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण के दौरान 8000 रूपए प्रतिमाह प्राप्त होगा।
Trending Now
अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के युवा नागरिक है और मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां आपको मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 1 जुलाई 2023 को शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। दरअसल इस योजना के द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था बनाई गई है। इस प्रशिक्षण व्यवस्था के दौरान युवा 1 साल तक ट्रेनिंग करेंगे, जिस पीरियड में राज्य सरकार युवाओं को 8000 रुपए प्रतिमाह देगी।
इसके पश्चात युवाओं के पास अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने का एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाएगा। जिससे वह जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहां या फिर किसी अन्य स्थान पर रोजगार प्राप्त करने योग्य हो जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के हित के लिए बहुत से कलाकारी योजनाएं शुरू कर रही है। जिसमें लाडली बहना योजना बहुत ही प्रचलित है। इस योजना के बाद युवाओं के हित के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी और सफल योजना है।
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Overview
योजना का नाममुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजनायोजना प्रकारराज्य सरकारराज्यमध्य प्रदेशआरंभ कर्ताश्री शिवराज सिंह चौहानप्रारंभिक तिथि1 जुलाई 2023लाभार्थीप्रदेश के युवालाभफ्री में रोजगार प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के दौरान 8 हजार रुपएउद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। इस योजना के द्वारा राज्य सरकार युवाओं को प्रशिक्षण संस्थानों तथा कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षण दिलाएगी। इस कार्य क्षेत्र के दौरान युवाओं को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी। दरअसल इस प्रशिक्षण के दौरान युवा जिस कार्य को सीखना चाहते हैं, उस कार्य को ही करेंगे। जिससे वह 1 साल की प्रशिक्षण प्रक्रिया में अपने कार्य में निपुण हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिससे युवा बेरोजगारी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराना ही है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार पहले युवाओं को कार्य सिखाएगी फिर योग्यता आने पर युवाओं को रोजगार भी दिलाएगी।
युवाओं को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रूपये, जाने आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभ
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के माध्यम से युवाओं को फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
इस योजना के माध्यम से युवाओं को 1 वर्ष तक 8000 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे।
इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
यह योजना युवाओं को फ्री में रोजगार योग्य बनाएगी।
इस योजना के माध्यम से युवा कार्य में दक्ष होंगे।
इस योजना के दौरान युवाओं को क्षेत्र की जानकारी होगी अर्थात किस प्रकार के कार्य किस फील्ड में किए जाते हैं।
इस योजना के द्वारा मिलने वाले लाभ से युवाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्रता प्राप्त होगी।
इसी के साथ भविष्य में भी रोजगार प्राप्त करके स्वाबलंबी तथा स्वतंत्र हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश सरकार एक आवेदन पर दे रही है रोजगार, जाने कैसे करना होगा आवेदन
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु पात्रता
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए Madhya Pradesh राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 15 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
इस योजना हेतु आवेदक बेरोजगार होना चाहिए ।
इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय लगभग 3 लाख रुपए सालाना के आसपास होनी चाहिए।
इस योजना हेतु आवेदक 12वीं पास होना चाहिए।
MP Gaon Ki Beti Yojana के तहत बेटियों को मिलेगी 5000 रुपये की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
10 वीं का प्रमाण पत्र
12/ वीं का प्रमाण पत्र
फोटो
बैंक पासबुक
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लिंक खोजें।
जिस पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा।
इस पेज पर आवेदक को अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
इसके बाद आवेदन फार्म से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जोड़ दें।
इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
इसके बाद अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
यदि सत्यापन के दौरान सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आवेदक को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
इसके पश्चात आवेदक को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
My name is S. Koli, and I am an experienced operator at the Jan Sewa Kendra (CSCs). For the past 7 years, I have been working on online form filling and providing the latest information about government jobs and schemes to the general public. Currently, I am working with platforms like SDSCW-JP and others.