Mahtari Vandana Yojana First Installment : इस दिन जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त के 1000 रूपये, जल्दी देखें

By S. Koli

Published on:

Mahtari Vandana Yojana First Installment : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के द्वारा महतारी वंदन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत सभी लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जल्द ही महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाने वाली है। यदि आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है तो हम आपको बता दें कि बहुत जल्द आपको योजना की पहली किस्त मिलने वाली है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Mahtari Vandana Yojana First Installment Date क्या है? यानी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त कब मिलेगी? तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको महतारी वंदन योजना 2024 से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। महतारी वंदन योजना फर्स्ट इंस्टॉलमेंट की तारीख जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Trending Now

महतारी वंदन योजना क्या है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाने वाली है, इस तरह महिलाओं को सालाना ₹12000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। योजना का प्रथम चरण पूरा हो चुका है जिसमें करीब 70 लाख आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं।

जल्द ही योजना की लाभार्थी सूची भी जारी की जाने वाली है जिसके बाद लाभार्थी महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त के ₹1000 प्रदान किए जाएंगे। इस योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत 21 वर्ष और उससे अधिक आयु की विवाहित महिलाएं, विधवा महिलाएं या परित्यक्ता महिलाएं आवेदन करने के पात्र हैं।

महतारी वंदन योजना का पहला चरण हुआ समाप्त

महतारी वंदन योजना 2024 का पहला चरण पूरा हो चुका है जिसमें 70 लाख आवेदन जमा किए गए हैं, इसके लिए सरकार द्वारा 21 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक दावा-आपत्ति मंगाई गई थी और प्रदेश भर से सरकार तक 9,424 आपत्तियां पहुंची हैं। इन आपत्तियों का निराकरण 26 फरवरी 2024 से शुरू किया गया था जो कि 29 फरवरी 2024 तक समाप्त हो चुका है। कहा जा रहा है कि 1 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, इसके पश्चात जल्द ही Mahtari Vandana Yojana First Installment की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आएगी पहली किस्त – Mahtari Vandana Yojana First Installment

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की तारीख : राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है और सबसे अधिक आपत्तियां कोरबा से प्राप्त हुई है। कोरबा से 1,311 आपत्ति आई है, वही सबसे कम मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी से 6 आपत्ति आई है। 1 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना है तथा स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। इसके पश्चात 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में योजना की पहली किस्त के तहत ₹1000 ट्रांसफर किए जाएंगे।

शुरू होगा महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण

महतारी वंदन योजना के पहले चरण में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उन्हें जल्द ही योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा यह सूचना प्रदान की गई है कि आवेदनों के सत्यापन के बाद पहली बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी और प्रथम चरण के बाद फिर से दूसरा चरण शुरू किया जाएगा जिसके तहत सभी हितग्राही आवेदन कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: सरकार महिलाओं को हर महीने देगी ₹1000 की आर्थिक सहायता, ऐसे भरे आवेदन फॉर्म

Leave a Comment