Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024: सरकार देसी गायों की खरीदी पर देगी 75% तक की प्रोत्साहन राशि, यहां से करें आवेदन 

By Shashank

Published on:

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024: बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, सरकार देसी गायों की खरीद और पालन करने वालों को सब्सिडी प्रदान करेगी। बिहार सरकार बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन भी कर रही है।

इसलिए, बिहार सरकार ने एक नई योजना ‘बिहार देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार देसी गायों के पालन पर 40 से 75 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान करेगी। यदि आप वर्तमान में बेरोजगार हैं, तो आप इस योजना के माध्यम से गौ पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अनुदान प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते आप कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करें। इस आर्टिकल में आपको पात्रता और आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

Trending Now

बिहार देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना क्या है?

बिहार सरकार ने राज्य के बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करने और दूध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ‘बिहार देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत, सरकार देसी गाय की खरीद पर 75% तक का अनुदान देती है। ध्यान दें कि इस योजना में सरकार आवेदक की जाति के आधार पर विभिन्न सब्सिडी देती है।

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 Overview

योजना का नाम Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana
शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा
संबंधित विभाग पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
अनुदान राशि 75% तक का अनुदान
राज्य बिहार
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 का उद्देश्य क्या है?

बिहार सरकार द्वारा देसी गौपालन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो एन बेरोजगार नागरिकों को रोजगार से जोड़ने एंव देसी गयो की नस्लों को बढ़ाने के लिए डेयरी स्थापित करने हेतु अनुदान राशि प्राप्त करना है। जिससे उन पर पैसो का ज्यादा बोझ न हो और वह आसानी से कम पैसो मे ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर गौ पालन कर सके। इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे साथ ही देसी गायों की संख्या मे भी वृद्धि होगी जिससे दूध उत्पादन भी बढ़ेगा।

खेतों में निजी नलकूप के लिए 50% से 80% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार

बिहार देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना मे मिलने वाला लाभ

बिहार सरकार देसी गौपालन योजना के तहत जाति और वर्ग के आधार पर अनुदान राशि प्रदान करती है, जिसका पूरा विवरण आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है।

2 से 4 देशी गाय की खरीदी पर

गाय/हिफर की संख्या लागत (रुपए) SC/ST/OBC (अनुदान 75%) अन्य सभी वर्ग को (अनुदान %)
2 देशी गाय/हिफर पर ₹2,42,000 ₹1,81,500 ₹1,21,000 (50%)
4 देशी गाय/हिफर पर ₹5,20,000 ₹3,90,000 ₹2,60,000 (50%)

15 से 20 देशी गाय की खरीदी पर

गाय/हिफर की संख्या लागत (रुपए) सभी वर्गो के लिए अनुदान (40%)
15 देशी गाय/हिफर ₹20,20,000 ₹8,08,000
20 देशी गाय/हिफर ₹26,70,000 ₹10,68,000

बिहार देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना हेतु निर्धारित पात्रता पात्रता

1. इस योजना का लाभ राज्य के किसान एंव बेरोजगार नागरिक ही ले सकते है।

2. सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाता है।

3. आवेदक के पास गौपालन के लिए जमीन होनी जरूरी है।

4. आवेदक का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

बिहार के बेरोजगार युवाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

1. आधार कार्ड

2. जाति प्रमाण पत्र

3. निवास प्रमाण पत्र

4. जमीन से जुड़े पेपर

5. मोबाइल नंबर

6. पासपोर्ट साइज़ फोटो

बिहार सरकार B.Ed. छात्रों को दे रही हैं लोन, ऐसे करे आवेदन

बिहार देसी गौ पालन प्रोत्साहन योजना मे आवेदन करने की प्रक्रिया?

1. बिहार देसी गौपालन योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आपको आधार नंबर और मोबाइल OTP डालकर पंजीकरण कर लेना है।

3. OTP वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा।

4. पोर्टल मे लॉगिन हो जाने के बाद जैसे ही Online Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. अब आपके सामने इस योजना का फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको मांगी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी है।

6. फिर आपको उस फॉर्म मे अपने सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है।

7. अंत मे आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह आप बिहार देसी गौपालन योजना मे आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment